मंडीः अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के ठीक पहले अक्टूबर माह में छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज 4 अक्टूबर को कार्निवल के साथ होगा जबकि इसका समापन 6 अक्टूबर किया जाएगा.
अगर आप 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखने कुल्लू जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो रास्ते में छोटी काशी महोत्सव देखना न भूलना. सीएम सीटी मंडी में पहली बार दशहरे से पहले छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज 4 अक्तूबर को कार्निवल के साथ होगा जबकि इसका समापन 6 अक्टूबर को होगा. छोटी काशी से नाम से मशहूर हो रहे मंडी शहर को एक नई और अलग पहचान दिलाने और यहां की स्मृद्ध संस्कृति की झलक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजित करने की सोच सीएम जयराम ठाकुर की है जिसे धरातल पर उतारने के लिए मंडी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि छोटी काशी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसे सुंदर व भव्य बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरे के लिए जाने वाला पर्यटक मंडी में रूककर यहां की स्मृद्ध संस्कृति की झलक देख सके इसी उद्देश्य से इसे दशहरे से पहले आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. 4 अक्टूबर को शाम साढ़े 3 बजे भव्य कार्निवल से इस महोत्सव का आगाज होगा.