हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरे से पहले मंडी में पहली बार होगा 3 दिवसीय छोटी काशी महोत्सव, डीसी ने लोगों से की ये अपील - कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव

कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से पहले 4 से 6 अक्टूबर को छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य मंडी शहर को एक नई और अलग पहचान दिलाने और यहां की स्मृद्ध संस्कृति की झलक लोगों तक पहुंचाने है.

choti kashi festival in mandi

By

Published : Sep 28, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:46 PM IST

मंडीः अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के ठीक पहले अक्टूबर माह में छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज 4 अक्टूबर को कार्निवल के साथ होगा जबकि इसका समापन 6 अक्टूबर किया जाएगा.

अगर आप 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखने कुल्लू जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो रास्ते में छोटी काशी महोत्सव देखना न भूलना. सीएम सीटी मंडी में पहली बार दशहरे से पहले छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज 4 अक्तूबर को कार्निवल के साथ होगा जबकि इसका समापन 6 अक्टूबर को होगा. छोटी काशी से नाम से मशहूर हो रहे मंडी शहर को एक नई और अलग पहचान दिलाने और यहां की स्मृद्ध संस्कृति की झलक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजित करने की सोच सीएम जयराम ठाकुर की है जिसे धरातल पर उतारने के लिए मंडी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि छोटी काशी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसे सुंदर व भव्य बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरे के लिए जाने वाला पर्यटक मंडी में रूककर यहां की स्मृद्ध संस्कृति की झलक देख सके इसी उद्देश्य से इसे दशहरे से पहले आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. 4 अक्टूबर को शाम साढ़े 3 बजे भव्य कार्निवल से इस महोत्सव का आगाज होगा.

कार्निवल मंडी के सेरी मंच से आरंभ होगा, जिसमें स्थानीय लोग, विभिन्न सांस्कृतिक दल और शिक्षण संस्थाओं के बच्चे अलग अलग थीम पर झांकियों के साथ शामिल होंगे. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि छोटी काशी महोत्सव में मंडी और सुंदरनगर में छोटी काशी की थीम पर कलाकारों द्वारा मुख्य दीवारों पर पेंटिग्स की जाएंगी. इंदिरा मार्किट की छत पर पारंपरिक पहनावे का फैशन शो और फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा लैप्स इन द स्काई और पतंगबाजी के आयोजन भी किया गया है.

उत्सव के दौरान इंदिरा मार्केट परिसर में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें लेजर लाईट व साउंड शो के जरिए छोटी काशी का इतिहास दिखाया जाएगा. उत्सव में लिटरेरी कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंडी कलम व चित्रों की प्रदर्शनी, लोकगीत व कलाओं पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा कवि सम्मेलन, बुक फेयर, लोक वाद्य कार्यक्रम के अलावा हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा. स्कूलों में कहानी पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कार्यक्रम के समापन वाले दिन 6 अक्टूबर को शाम को भव्य ब्यास आरती का आयोजन होगा. इस महोत्सव में सीएम जयराम ठाकुर खुद शामिल होने यहां आएंगे. अभी यह तय नहीं हुआ है कि सीएम इसका उदघाटन करने आएंगे या फिर समापन। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी वासियों से इस महोत्सव का पूरा आनंद उठाने का आहवान किया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details