हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chitta in Mandi: बल्ह पुलिस ने 8.76 ग्राम चिट्टे के साथ युवक किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक से 8.76 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. (Man arrested with Chitta in Mandi)

Chitta Caught in Mandi.
मंडी में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 30, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 8:17 PM IST

मंडी:प्रदेश में नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत पुलिस रोजाना नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में जिला मंडी में पुलिस ने एक नशेड़ी को पकड़ा है. यहां पर मंडी की बल्ह पुलिस ने नागचला के समीप पैदल जा रहे एक 25 वर्षीय युवक के कब्जा से 8.76 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पुलिस थाना बल्ह के मुख्य आरक्षी रजत कुमार अन्य कर्मचारियों के साथ फोरलेन के समीप नागचला में मौजूद थे. उसी दौरान शक के आधार पर एक पैदल जा रहे युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक के पास से 8.76 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है. आरोपी अनिल कुमार रिवालसर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चिट्टा कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था.

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने में लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी किसी व्यक्ति पर नशे का कारोबार करने या सप्लाई करने को लेकर शक हो या कोई जानकारी हासिल हो तो वे इसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में चिट्टा बना पुलिस महकमे के लिए सिर दर्द, साल 2022 में 1.164 KG चिट्टा बरामद

Last Updated : Jan 30, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details