मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पुलिस द्वारा प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया है. ताजा मामले में जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने रविवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कांगू में नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 92 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम रविवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कांगू में नाकेबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रही थी. उसी समय परिवहन निगम की बस नंबर एचपी-63-9282 को जांच के लिए रोका गया. तो उसमें सवार 28 वर्षीय युवक के कब्जे से 92 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर. वहीं, टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. जो गांव कुलवाड़ा डाकघर चतरोखडी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों लोगो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी नशा तस्कर की जानकारी मिले या किसी पर शक हो तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें.
ये भी पढ़ें:डीसी कांगड़ा ने जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों में CCTV कैमरा लगाने के दिए आदेश