मंडी:मंगलवार को मंडी में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के चलते इस बार यह सम्मेलन वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है.
इस सम्मेलन में जिला के 10 उपमंडलों के तहत पड़ने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिला विज्ञान सुपरवाइजर संजीव ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में सभी उपमंडल के स्कूलों की बाल विज्ञान ऑनलाइन सम्मेलन करवाया जा रहा है, जिसमें आज फाइनल क्वीज प्रतियोगिता करवाई गई.
उन्होंने बताया कि पहले सत्र में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई. वहीं, दूसरे सत्र में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता करवाई जा रही है. संजीव ठाकुर ने बताया कि विज्ञान सम्मेलन में प्रत्येक स्कूल से 2 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.