मंडी: सरकारी स्कूलों में बैग फ्री डे के दिन बच्चों को खेल-खेल में मनोरंजन के साथ चुनावी साक्षरता दी जाएगी. इसका उद्देश्य हर युवा को अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करना होगा. मंडी जिला में अभी भी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा व पंजीकरण से छूटे अन्यों की संख्या करीब 15 हजार है. जिन्हें 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलाए जा रहे अभियान के तहत कवर किया जाएगा.
बता दें कि जिला में कोई भी युवा जिसकी उम्र 18 वर्ष की हो गई है या होने वाली है उन सभी युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा. मास्टर ट्रेनर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोर्टमोर्स के प्रधानाचार्य धर्मपाल सरोच ने प्रशिक्षकों को बताया कि वे अपने संस्थानों में जाकर निर्वाचन से सम्बंधित मतदाता पंजीकरण व मतदान के लिए जागरूकता पर बल दें.
प्रशिक्षण के दौरान प्राध्यापकों को बताया गया कि शैक्षणिक संस्थानों में बैग फ्री डे के दिन बच्चों को खेल खेल में मनोरंजन के साथ चुनावी साक्षरता, मतदाता पंजीकरण व वोट के महत्व के बारे में विस्तार से समझाएं ताकि हर युवा अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित हो सके. प्रशिक्षण शिविर में प्राध्यापक बड़ोग स्कूल विकेश गुप्ता व प्राध्यापक कन्या स्कूल मंडी वंदना सरोच ने भी मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई.
शिविर की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान ने बताया कि स्कूली बच्चों को चुनावी साक्षरता के बारे में जानकारी देने, मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करने और वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाना है.
ये भी पढ़ें: बिल न भरने पर 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, बिजली बोर्ड की 3 लाख राशि बकाया