हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिक्कर से लापता बच्चा चंडीगढ़ में मिला, पिता ने जताया पुलिस का आभार - Missing boy

टिक्कर गांव से लापता मानसिक रूप से बीमार बालक को चंडीगढ़ से बरामद कर‌ लिया गया है. हिमाचल पुलिस बच्चे को लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई और जल्द ही बच्चा अभिभावकों के हवाले कर दिया जाएगा.

missing child
missing child

By

Published : Feb 21, 2021, 4:13 PM IST

सरकाघाट/मंडीः टिक्कर गांव से लापता 16 साल के मानसिक रूप से बीमार बालक को चंडीगढ़ से बरामद कर‌ लिया गया है. यहां पर यह बालक किसी बिहार के निवासी को मिला, जिसने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस को इस बच्चे के बारे में बताया. इस पर पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उसके बारे में पूछताछ की. बालक ने अपने घर का पता और फोन नंबर पुलिस को बताया और तुंरत हिमाचल पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई.

बच्चे को लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंची हिमाचल पुलिस

वहीं, बच्चे के पिता को भी इसके बारे में जानकारी दी गई. हिमाचल पुलिस बच्चे को लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई और जल्द ही बच्चा अभिभावकों के हवाले कर दिया जाएगा.

पढ़ें:पूर्व प्रधान, जेई और तकनीकी सहायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

इस बात की पुष्टी डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. उधर, बालक के पिता जगजीवन ने मीडिया, सोशल मीडिया और पुलिस का आभार जताया है.

16 फरवरी से लापता था बालक

बता दें कि पुलिस थाना सरकाघाट में एक मानसिक रूप से कमजोर 16 वर्षीय बालक के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने दर्ज करवाई थी. पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू दी थी. मानसिक रूप से बीमार लड़का 16 फरवरी से लापता था. इस दिन वह बिना कुछ बताए ही घर से बाहर चला गया है. परिजनों ने उसकी हर तरफ तलाश की, मगर उसका कहीं पर भी पता नहीं लगा. अब परिजनों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details