मंडी: चाइल्ड लाइन की ओर से 14 से 21 नवंबर तक जिला भर में आयोजित किए गए. दोस्ती सप्ताह का शनिवार को विधिवत समापन हुआ. चाइल्ड लाइन संस्था के अधिकारियों ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस सप्ताह का समापन किया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक अच्छर सिंह, टीम सदस्य सविता देवी, शांता देवी, लुदरमनि व नवीन कुमार मौजूद रहे.
इस मौके पर चाइल्ड लाइन समन्वयक अच्छर सिंह बाल विवाह कानूनी अपराध है और इस बारे भी लोगों व युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोस्ती सप्ताह के तहत चलाए गए अभियान में लोगों को बाल अधिकारों की रक्षा व बाल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया.