मंडी:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि बांटने के लिए आयोजित पुनर्वास कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे. सुक्खू ने जिले के 4800 से अधिक आपदा प्रभावितों को 31 करोड़ की राहत राशि की पहली किश्त जारी की, लेकिन उनके निशाने पर पूर्व सीएम एवं भाजपा रही. सुक्खू ने कहा कि क्षेत्रों से कभी सीएम नहीं बना करते. यदि पूर्व सीएम मंडी से थे तो वे बताएं कि उन्होंने मंडी के लिए क्या किया. सराज में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बना दी जो आज खाली पड़ी हैं. बेहतर होता कि ऐसे भवन जिला मुख्यालय पर होते और लोगों को उसका लाभ मिलता. उन्होंने मंडी जिला के लोगों को आश्वस्त किया कि मंडी के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-शिमला के जाखू में जलेगा 50 फीट का रावण, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रहेंगे मौजूद
सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय में भाजपा लोगों के साथ नहीं खड़ी रही. सिर्फ कांग्रेस सरकार ने लोगों का दुख दर्द जाना. भाजपा के विधायक तिरपालों का रोना रोते रहे जबकि वे खुद भी लोगों को तिरपाल बांट सकते थे, बाद में सरकार से उसका पैसा ले लेते. लेकिन उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को डराना बेहतर समझा. विधानसभा में राष्ट्रीय आपदा को लेकर जो संकल्प पत्र पेश किया गया भाजपा ने उसका समर्थन नहीं किया. इसी से साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा को आपदा प्रभावितों की कोई चिंता नहीं है.