सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 5 हजार बेड की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही.
एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमसीएच सुंदरनगर में स्थापित 50 बेड वाले कोविड केयर हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ में बीबीएमबी स्विच यार्ड में प्रस्तावित डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर बनाने की संभावनाओं को लेकर भी दौरा किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबंधित प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए और आने वाले समय में संक्रमितों को सुविधा देने के लिए अतिशीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. इसके तहत नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश में एंट्री के लिए निर्देशों में बदलाव