मंडीःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृहजिला मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 4 अप्रैल को प्रात: 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे. 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में होगा.
अभिनंदन समारोह में करेंगे शिरकत
वहीं, 5 अप्रैल को सायं 5 बजे हिमाचल प्रदेश एनजीओ फेडरेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सुंदरनगर में बीबीएमबी के विश्राम गृह में होगा.