हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज मंडी दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित - मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृह जिला मंडी में दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी नगर निगम चुनावों में जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे. उनका 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

Chief Minister Jairam Thakur
फोटो.

By

Published : Apr 3, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 8:21 AM IST

मंडीःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृहजिला मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 4 अप्रैल को प्रात: 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर के गर्ल्स हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे. 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में होगा.

अभिनंदन समारोह में करेंगे शिरकत

वहीं, 5 अप्रैल को सायं 5 बजे हिमाचल प्रदेश एनजीओ फेडरेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सुंदरनगर में बीबीएमबी के विश्राम गृह में होगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

मंडी नगर निगम चुनावों में जनसभाएं करेंगे सीएम

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी नगर निगम चुनावों में जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे. उनका 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें:चंबा: पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार, नौकरी छोड़कर लड़ा था चुनाव

Last Updated : Apr 4, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details