हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुंदरनगर को देंगे करोड़ों की सौगात, मातृ शिशु अस्पताल का करेंगे उद्घाटन - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह अस्पताल 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जिसका लंबे समय के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा शिमला से ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.

Sundernagar Maternal Infant Hospital
फोटो.

By

Published : Apr 25, 2021, 8:09 PM IST

सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसी को लेकर रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

12 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया अस्पताल

बता दें कि यह अस्पताल 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जिसका लंबे समय के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा शिमला से ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

विधायक राकेश जम्वाल ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे मातृ शिशु अस्पताल सुंदरनगर का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश को करोड़ों की सौगातें दी हैं.

इसी कड़ी में सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल का भी उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल को 12 करोड़ की लागत से बनाया गया है ताकि सुंदरनगर व इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अस्पताल का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी विकास की कमी होगी वहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 1 मई तक हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details