हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम का विपक्ष पर निशाना, बोले- कुछ लोग फैला रहे क्षेत्रवाद की अफवाह - CM Jairam Thakur

सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी के बाली चौकी में 26 करोड़ के विकासात्मक कार्यों का उदघाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोगों को संबोधित किया. 35 करोड की पेयजल योजना का काम जल्द शुरू होगा. कुछ लोग क्षेत्र में काम को लेकर अफवाह फैला रहे,लेकिन शायद उन्हें नहीं पता सरकार बनने के बाद 300 करोड़ का यहां विकास काम किया जा रहा.

CM inaugurates
शिलान्यास किया

By

Published : Aug 5, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृहजिला में 26 करोड़ रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. ये सभी उद्घाटन और शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए.

इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर क्षेत्रवाद की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि ऐसे लोगों को यह जान लेना चाहिए कि अढ़ाई वर्षों में 300 करोड़ की राशि सिर्फ बालीचैकी क्षेत्र में ही खर्च की जा रही है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान बाली चौकी में कई कार्यालय स्थापित किए गए हैं और 11 सरकारी स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया. उन्होंने कहा कि बालीचैकी क्षेत्र में विभिन्न सड़कों और पुल परियोजनाओं पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इसके अलावा, क्षेत्र में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं पर 37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि बाली चौकी क्षेत्र में जल्द ही 35 करोड़ की पानी की योजनाओं का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के कारण फिल्ड में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा जबकि उन्हें फिल्ड में जाकर काम करने की आदत है.

उन्होंने कहा कि आज से वह इसकी शुरुआत करने जा रहे थे लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया. आपकों बता दें कि कल से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला कांगडा के दौरे पर जा रहे हैं और भविष्य में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे. उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव करें.

ये भी पढ़ें :वेंटिलेटर खरीद मामला: फर्जी पत्र लिखने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details