हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं: सीएम जयराम - Bird flu virus Himachal News

मंडी के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अब यह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल पौंग बांध में ही इस वायरस से पक्षियों की मौत हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है

Jairam Thakur on Bird flu, बर्ड फ्लू पर जयराम ठाकुर
फोटो.

By

Published : Jan 16, 2021, 6:10 PM IST

मंडी:जिला मंडी के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अब यह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल पौंग बांध में ही इस वायरस से पक्षियों की मौत हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा के पौंग बांध डैम में इससे 4500 पक्षियों की मौत हुई है तथा सरकार इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. एन5एच1 वायरस पक्षियों में पाया गया है, जोकि खतरनाक है. इसी कारण पशुपालन और वन विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

'आंकड़ा अब कम हो रहा है'

सीएम ने कहा कि पिछले दिनों 600 तक पक्षी वहां मर रहे थे, लेकिन यह आंकड़ा अब कम हो रहा है. एहतियात के तौर पर प्रदेश में बाहर से आ रहे पोल्ट्री की सप्लाई को रोक दिया गया और पौंग बांध क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ाई गई हैं. अब इससे मौतें कम होने लगी हैं तथा इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

'सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करना अनिवार्य'

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बर्ड फ्लू के मामलों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय और माइग्रेटरी बर्ड देश की संपदा है जिनकी सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करना अनिवार्य है.

माइग्रेटरी बर्ड पर निगरानी रखने को भी कहा

उन्होंने पशुपालन और वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में आपसी तालमेल के साथ कार्य करने और ग्रामीण स्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर, रिवालसर, लारजी, पंडोह सुकेती खड्ड आदि जलाशयों में आने वाले माइग्रेटरी बर्ड पर निगरानी रखने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details