मंडी:जिला मंडी के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अब यह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल पौंग बांध में ही इस वायरस से पक्षियों की मौत हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा के पौंग बांध डैम में इससे 4500 पक्षियों की मौत हुई है तथा सरकार इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. एन5एच1 वायरस पक्षियों में पाया गया है, जोकि खतरनाक है. इसी कारण पशुपालन और वन विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं.
'आंकड़ा अब कम हो रहा है'
सीएम ने कहा कि पिछले दिनों 600 तक पक्षी वहां मर रहे थे, लेकिन यह आंकड़ा अब कम हो रहा है. एहतियात के तौर पर प्रदेश में बाहर से आ रहे पोल्ट्री की सप्लाई को रोक दिया गया और पौंग बांध क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ाई गई हैं. अब इससे मौतें कम होने लगी हैं तथा इससे घबराने की जरूरत नहीं है.