हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेईमान लोगों से घिरे हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरः संतराम - जयराम ठाकुर पर निशाना

ग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने कहा कि जब तक जनता के घरों में खुशहाली नहीं आती, तब तक नेताओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का अधिकार नहीं है. संतराम ने यह बात जिला परिषद के थाची वार्ड से विजयी हिमा देवी के प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान कही.

Chief Minister Jairam Thakur is surrounded by unscrupulous people said santram
बेईमान लोगों से घिरे हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 31, 2021, 7:35 PM IST

सिराजःग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने कहा कि जब तक जनता के घरों में खुशहाली नहीं आती, तब तक नेताओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का अधिकार नहीं है. संतराम ने यह बात जिला परिषद के थाची वार्ड से विजयी हिमा देवी के प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान कही.

मुख्यमंत्री पर निशाना

उन्होंने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनता बसों के बगैर सड़कों पर धक्के खा रही है, तो नेताओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का कतई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूमने वाले नेता आज हमारे नेता नहीं रहे. उन्हें तो बेईमानों ने घेर लिया है.

वीडियो

अधिकारों के प्रति लामबंद हो जनताः संतराम

संतराम ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता अपने अधिकारों के प्रति लामबंद हो. संतराम ने हिमा देवी की जीत पर कहा कि क्षेत्र में पहली बार महिला शक्ति ने लामबंद होकर पुरुषों को भी हिमा देवी के समर्थन में वोट देने के लिए बाध्य कर दिया. जिला परिषद सदस्य हिमा देवी के प्रीतिभोज कार्यक्रम में सिराज कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं में भी हाजरी भरी.

ये भी पढ़ेंःशिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details