सिराजःग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य संतराम ने कहा कि जब तक जनता के घरों में खुशहाली नहीं आती, तब तक नेताओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का अधिकार नहीं है. संतराम ने यह बात जिला परिषद के थाची वार्ड से विजयी हिमा देवी के प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान कही.
मुख्यमंत्री पर निशाना
उन्होंने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनता बसों के बगैर सड़कों पर धक्के खा रही है, तो नेताओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का कतई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूमने वाले नेता आज हमारे नेता नहीं रहे. उन्हें तो बेईमानों ने घेर लिया है.