मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी (Mandi) जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान बालीचौकी (Balichowki) में जनता को करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगातें दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 1.16 करोड की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी (Primary Health Center Balichowki) का उद्घाटन किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में 1.10 करोड़ की लागत से बने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं. इस मौके पर उन्होंने बालीचौकी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी अपने साढ़े 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इसमें से अधिक समय कोरोना काल में ही निकल गया, बावजूद इसके उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी में उन्होंने 4 वर्ष बिताए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (State Government) के कार्यकाल में बालीचौकी में बहुत से विकास कार्य हुए हैं और आगे भी यह विकास कार्य जारी रहेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोक निर्माण, जल शक्ति और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. वहीं, सायं 4 बजे सीएम शिमला (Shimla) प्रस्थान का कार्यक्रम है.
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृहक्षेत्र के विरोधी नेताओं को खुले मंच से चेताया है कि सिराज पूरी तरह से एकजुट है और यहां के लोगों को तोड़ने की कोशिश बेकार साबित होने वाली है. आज अपने गृहक्षेत्र सराज के तहत आने वाले बालीचौकी में सीएम जयराम ठाकुर ने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमाला बोला. उन्होंने कहा कि सिराज के कुछ नेता अपनी कुंठा निकालने के लिए सार्वजनिक मंचों से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और सिराज के विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं. यह नेता सिराज की एकजुटता को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सिराज का विधायक होने के नाते यहां के विकास कार्यों का जिम्मा उनपर है और वे मुख्यमंत्री के नाते इस तरफ विशेष ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क पर खुलेआम लहराई तलवारें