हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के 72 साल बाद भी छत्रयाना गांव सड़क सुविधा से वंचित, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - चुनाव बहिष्कार

छत्रयाना गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये का ठेका बीते साल लोक र्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया. उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी कच्ची ही है.

छत्रयाना गांव में सड़क सुविधा

By

Published : Apr 5, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 7:29 PM IST

मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर मंडल की ग्राम पंचायत डरवाड़ के छत्रयाना गांव में आजादी के 72 साल बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. जिसके चलते इलाके की करीब दो हजार आबादी को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

इस गांव के लिए बनी कच्ची सड़क के लगभग एक किलोमीटर भाग को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये का ठेका बीते साल लोक र्माण विभाग धर्मपुर ने एक ठेकेदार को दिया. उक्त ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में से दो स्थानों पर ही पक्का किया और आधे से ज्यादा सड़क अभी भी कच्ची ही है. जिन दो स्थानों पर सड़क को पक्का नहीं किया गया है, वहां गाड़ियों की आवाजाही तो दूर पैदल चलने वाले लोगों के भी गड्ढों में गिरने का डर बना रहता है.

छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

छत्रयाना गांव के ग्रामीणों और हिमाचल किसान सभा कमेटी ने सड़क को जल्द पक्का करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द इस सड़क को पक्का नहीं किया गया तो वे एक्सईन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. छत्रयाना से सजाओपीपलु सड़क का कार्य भी पिछले छह महीने से रुका हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनाव से पहले सड़क पक्की नहीं कि तो वे चुनाव का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य (वीडियो)

वहीं, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में धर्मपुर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को पत्र लिखकर जल्द सड़क को पक्का करने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ठेकेदारों से समय पर काम पूरा नहीं करवा पा रहा है और इस सड़क के कार्य को सबलेट भी कर दिया गया है. जिस कारण भी ये कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है.

छत्रयाना गांव की खस्ताहाल सड़क

पंचायत प्रधान लता ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर कुछ काम पंचायत ने वित्तायोग के बजट से भी करवाया है. जिसे उक्त ठेकेदार उखाड़ने से इंकार कर रहा है और उसके ऊपर ही बजरी व सीमेंट डालने की बात करता है, जो नियमानुसार सही नहीं है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details