धर्मपुर/मंडीःउपमंडल धर्मपुर की डरवाड़ पंचायत के अंतर्गत चस्वाल गांव के लोग एसडीएम कार्यलय धर्मपुर पंहुचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांग से जुड़ा एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार, डीसी मंडी, पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर और पंचायती राज सचिव प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है.
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि चस्वाल गांव को घरवासड़ा पंचायत या फिर सज्योपिपलू पंचायत में शामिल किया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि इसके बारे में पहले ही उपायुक्त मंडी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था और कोर्ट में भी मामला लगाया था, लेकिन उन्हें कहीं भी न्याय नहीं मिला और अब उन्होंने फैसला लिया कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करेगें.
चस्वाल गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कुल मतदाता लगभग 350 से अधिक हैं और जिस पंचायत में उन्हें रखा गया है उसकी दूरी आठ किलोमीटर बनती है जबकि घरवासड़ा की दूरी 4 किलोमीटर है और सज्योपिपलू की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह इस चुनाव का बहिष्कार तो करेगें. साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेगें.
उधर, एसडीएम सुनील वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि वह इस महापर्व पर अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें और जो आपकी समस्या है उसे सरकार के ध्यान में जरूर लाया जायेगा.
ये भी पढ़ें-सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी