हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुंदरनगर में कपड़ा व्यापारी पर जिओ फाइबर टीम के साथ मारपीट के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 28, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 5:12 PM IST

सुंदरनगर में एक स्थानीय कपड़ा व्यापारी द्वारा जिओ फाईबर टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिओ टीम के सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में कर दी है. वहीं पुलिस ने भी मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच में शुरू कर दी है.

Charges of assault on jio fiber team on textile businessman in Sundernagar
फोटो.

मंडी/सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में एक स्थानीय कपड़ा व्यापारी द्वारा जिओ फाईबर टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिओ टीम के सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में कर दी है.

वहीं पुलिस ने भी मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच में शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिओ फाइबर टीम मंडी के दो सदस्य सुंदरनगर के सिनेमा चौक के समीप जिओ फाइबर इंस्टॉल करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान बिना किसी वजह से एक स्थानीय कपड़ा व्यापारी मौके पर पहुंचा और उसने उसने जियो टीम के सदस्यों पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए.

वीडियो.

आरोपी युवक द्वारा जिओ फाइबर टीम के एक सदस्य को बिल्डिंग से नीचे फेंकने की भी कोशिश की गई. मामले में मौके पर मौजूद सुंदरनगर टीम के सदस्य ने बीच बचाव करते हुए शिकायतकर्ता की जान बचाई. इसी दौरान आरोपी युवक की माता मौके पर पहुंची और उन्होंने बीच बचाव किया.

फोटो.

इसके बाद आरोपी युवक द्वारा जिओ टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई. आरोपी युवक द्वारा जिओ टीम के सदस्य रितीश, अजय और एक अन्य युवक पर हमला करने की मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दे दी है.

मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि मामले को लेकर सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल युवकों का मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details