हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार सवार महिला व पुरुष से 1 किलो 831 ग्राम चरस बरामद, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी - Mandi latest news

मंडी के औट थाना पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक महिला और पुरुष को 1 किलो 831 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें आज अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है. औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि इस मामले की गहनता से पुछताछ की जा रही है.

Charas recovered from female and male  in mandi
फोटो

By

Published : Apr 27, 2021, 10:35 PM IST

मंडीःऔट थाना पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक महिला और पुरुष को 1 किलो 831 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले बीती रात औट थाना पुलिस के एएसआई ज्वाला सिंह और उनकी टीम ने पनारसा के पास नाका लगा रखा था. इतने में यहां से गुजर रही कार नंबर एचपी 01 एम 1868 को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से चरस बरामद की गई. इस चरस का वजन 1 किलो 831 ग्राम निकला.

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

कार में सवार महिला और पुरुष को पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश करके 4 दिन की पुलिस रिमांड पर बेज दिया है. महिला उम्र 34 साल निवासी गांव व डाकघर सायरी तहसील औट जबकि पुरुष विक्की पुत्र गरीब दास उम्र 41 साल निवासी गांव घार डाकघर तनुहटी तहसील भटियात जिला चंबा का रहने वाला बताया जा रहा है. हेड कॉन्स्टेबल यशपाल मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

मामले की गहनता से की जा रही है पुछताछ

औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. साथ में इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की गहनता से पुछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details