धर्मपुर/मंडी:सोमवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बस किराए में बढ़ोतरी की गई है. इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से लोगों को पहले ही बहुत नुकसान झेलना पड़ा है और अब सरकार ने बस किराये में बढ़ोतरी करके आम आदमी की कमर तोड़ दी है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि यह फैसला जनविरोधी व दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका जनता डटकर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस फैसले को वापिस नहीं लेती है तो कांग्रेस इसके खिलाफ अपना अभियान और तेज करते हुए सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.
उन्होंने कहा कि धर्मपुर में 150 दिन की यात्रा शुरू की गई है और इस दौरान वह लोगों के घर-घर जाकर उनका हाल जानेंगे. वह सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करेगें और आने वाले पंचायती व विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता खुद सरकार को इसका जवाब देगी.