हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रमोहन शर्मा पहुंचे रिस्सा पंचायत, लोगों से की ये अपील - Chandramohan Sharma Thauna Ward

‌थौना वार्ड से जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रमोहन शर्मा लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. रिस्सा पंचायत पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने इलाके के संपूर्ण विकास की बात कही और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Chandramohan Sharma asked for votes from people in mandi
जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रमोहन शर्मा ने रिस्सा पंचायत पहुंच लोगों से मांगे वोट

By

Published : Jan 5, 2021, 5:06 PM IST

सरकाघाटः ‌थौना वार्ड से जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रमोहन शर्मा लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने रिस्सा पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. पंचायत में पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.

चंद्रमोहन शर्मा ने की मतदान की अपील

इस दौरान पंचायत के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह देखा गया. चंद्रमोहन शर्मा ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इलाके के संपूर्ण विकास की बात कही और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि भदरोता इलाके के विकास के लिए वह प्रयासरत हैं और हमेशा इस इलाके की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे. चंद्रमोहन शर्मा सरकाघाट क्षेत्र में समाजसेवा के जरिए अपनी पहचान बना चुके हैं. इन दिनों वह अपने जिला परिषद क्षेत्र में घूमकर प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमहिला मंडल ने नशा मुक्त करने के लिए लोगों को घर-घर जाकर किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details