मंडी: हिमाचल में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल होने में लंबा समय लग सकता है, क्योंकि यह हाईवे दवाड़ा के पास काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है. ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी हाईवे पर आ गया था जिस कारण यहां यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था.
सोमवार शाम को जब नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ तो हाईवे की क्षतिग्रस्त तस्वीरें सामने आई. हाईवे पर तीन फीट मोटी सिल्ट की चादर बिछ गई है और पानी के तेज बहाव के कारण हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है.
भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली एनएच क्षतिग्रस्त
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कल संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर भेजे जाएंगे और उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि हाईवे की मुरम्मत में कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हाईवे को जल्द से जल्द बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली एनएच क्षतिग्रस्त
डीसी ने बताया कि फिलहाल मंडी से कुल्लू वाया कटौला ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है और इसी मार्ग से छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है. उन्होंने बड़े वाहन चालकों को इस मार्ग से न जाने की अपील भी की है.
भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली एनएच क्षतिग्रस्त
वहीं औट थाना प्रभारी ललित महंत पूरी टीम के साथ बीते दो दिनों से नेशनल हाईवे पर तैनात हैं और हर तरह से स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है और हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करके पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.