मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू व कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही 5 घंटे के लिए पूर्णतया बंद रहेगी. सड़क की मरम्मत कार्य के चलते प्रशासन ने इस नेशनल हाईवे को आज रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पंडोह से आगे कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूट गया है. जिस कारण यहां से सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को अस्थायी तौर पर बनाए गए लिंक रोड से भेजा जा रहा है. इस लिंक रोड़ पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के चलते सड़क की मरम्मत की जाएगी.
लिंक रोड पर तीखे मोड़ों को काटने व बड़ी गाड़ियों को आसानी से निकालने के लिए आधी रात को यहां मशीनरी तैनात की जाएगी. जिस कारण यहां से किसी भी वाहन को गुजारना संभव नहीं होगा. सागर चंद्र ने बताया कि छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कंमाद-कटौला से भेजा जाएगा. वहीं, बड़़े वाहन नेशनल हाईवे के किनारे ही खड़े रहेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है.