हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल, SP मंडी ने पर्यटकों को दी ये सलाह - चंडीगढ़-मनाली

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

By

Published : Aug 9, 2019, 2:33 PM IST

मंडी: जिले में बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी खतरा बना हुआ है.

बता दें कि शक्रवार सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे, जिस कारण पुलिस ने मंडी के पास ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था. वहीं, अब धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि हाईवे को ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने पर्यटकों से कुल्लू-मनाली की तरफ जाते समय मंडी से वाया कटौला होकर जाने का निवेदन किया है. एसपी ने कहा कि मेन हाईवे पर पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. उन्होंने लोगों से इस रोड पर सावधानी से यात्रा करने का निवेदन किया है.

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए हैं अपनी कला और संस्कृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details