मंडी: जिले में बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी खतरा बना हुआ है.
बता दें कि शक्रवार सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे, जिस कारण पुलिस ने मंडी के पास ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था. वहीं, अब धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.