हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में समाए चालकों का नहीं लगा कोई सुराग, लगातार चल रहा सर्च अभियान

ओवरटेक को लेकर हुई हाथापाई के बाद ब्यास नदी में समाए दोनों चालकों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और सर्च अभियान को जारी रखे हुए हैं. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और राफ्ट नदी में उतार कर गोताखोरों कि ओर से डेड बॉडी की तलाश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Search operation continues by NDRF
ब्यास नदी में समाए चालकों का नहीं लगा कोई सुराग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 9:52 AM IST

सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर का बयान

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले मेंशहर से 3 किलोमीटर दूर बिंद्राबनी के पास ओवरटेक को लेकर हुई हाथापाई के बाद ब्यास नदी में समाए दोनों चालकों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. सोमवार शाम से ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और दोनों का सर्च अभियान लगातार जारी है. वहीं, अब एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा राफ्ट नदी में उतार दी गई है. टीम के गोताखोरों द्वारा नदी में दोनों की डेड बॉडी तलाशी जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ओवरटेक को लेकर हुई थी हाथापाई:बता दें कि बीते सोमवार शाम को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के बिंद्राबनी में पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक और हिमाचल नंबर की ट्रैवलर टैक्सी के चालक बीच ओवरटेक को लेकर बहस छिड़ गई थी. बहस इतनी बढ़ गई कि वे दोनों गाड़ी से उतरे और हाथापाई पर उतारू हो गए. जिस स्थान पर उनके बीच हाथापाई हुई वहां सड़क तंग है और पहाड़ी से नीचे सीधे ब्यास नदी बहती है. हाथापाई के दौरान दोनों का पैर फिसला और चट्टानी पत्थरों से टकराते हुए दोनों ब्यास नदी में समा गए.

फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक की पहचान 35 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में हुई है जो पर्यटन नगरी मनाली से अपनी पत्नी और बेटे के साथ जालंधर पंजाब की ओर जा रहा था. वहीं, ट्रैवलर टैक्सी का चालक मंडी जिले के करसोग का गंगाराम बताया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि फिलहाल दोनों की तलाश जारी है और अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मनाली NH पर ट्रैवलर और फॉर्च्यूनर ड्राइवर में खूनी संघर्ष, लड़ते-लड़ते ब्यास नदी में गिरे

Last Updated : Jan 3, 2024, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details