हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chandigarh-Manali Highway Closed: झलोगी टनल के पास आज नहीं खुल पाएगा हाईवे, खतरे की जद में आया तउणा गांव - किरतपुर मनाली फोरलेन बंद

मंगलवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर झलोगी टनल के पास पहाड़ी से मलबा आने से एनएच बंद हो गया. वहीं, पहाड़ी से लगातार आ रहे मलबे के कारण आज हाईवे नहीं खुलने के आसार है. वहीं, लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से तउणा गांव के घरों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से गांव खतरे की जद में आ गया है. (Chandigarh-Manali Highway Closed) (landsilde near Jhalaogi Tunnel) (Cracks in Tauna village houses)

Chandigarh-Manali Highway Closed
झलोगी टनल के पास आज नहीं खुल पाएगा हाईवे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:41 PM IST

मंडी:मंगलवार की रात को पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण झलोगी के पास बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज नहीं खुल पाएगा. बुधवार सुबह मलबा हटाने के लिए मशीनरी तो मौके पर आ गई, लेकिन पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. इस कारण मलबा हटाने का कार्य नहीं किया जा सका. अभी भी यहां पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं, लगातार लैंडस्लाइड होने से तउणा गांव पर मंडराने लगा है. यहां कई घरों में दरारें आ गई हैं.

वीरवार को अगर यहां मलबा नहीं गिरता है तो, राहत कार्य शुरू हो सकता है. बड़े वाहन एक बार फिर से यहां पर फंस गए हैं. जबकि छोटे वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग से समयानुसार भेजा जा रहा है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताय लगातार स्लाइडिंग होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कतें आई. वीरवार को फिर से मलबा हटाने का प्रयास किया जाएगा.

झलोगी टनल के पास पहाड़ी गिर रहे पत्थर

तउणा गांव पर मंडराया खतरा:लैंडस्लाइड के कारण ग्राम पंचायत भटवाड़ी के तउणा गांव पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. यह लैंडस्लाइड ऊपर गांव तक पहुंच गया है. वहां पर भी घरों में दरारें आ गई हैं. ग्राम पंचायत भटवाड़ी की प्रधान दीक्षा शर्मा ने बताया कि एसडीएम बालीचौकी और तहसीलदार औट ने मौके पर आकर लोगों को घरों को खाली करके सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है. प्रशासन ने गांव वालों को हरसंभव मदद की बात भी कही है. इस गांव में 15 से 20 घर प्रभावित हुए हैं.

लैंडस्लाइड होने से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद

फोरलेन का एक हिस्सा पहले ही क्षतिग्रस्त: बता दें कि झलोगी के पास जहां लैंडस्लाइड हुआ है, वहां पर अब फोरलेन बन चुका है. हाल ही में यहां पर फोरलेन की 5 टनलों और एक फ्लाइओवर को यातायात के लिए शुरू किया गया था. बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण फोरलेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. तभी से ही फोरलेन पर एकतरफा यातायात चलाया जा रहा था. यदि इसे समय रहते ठीक कर दिया गया होता तो, आज यहां दिक्कत नहीं आती और ट्रैफिक सही ढंग से चल रहा होता. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने भी मौके पर आकर एनएचएआई, शाहपुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारियों को दोनों तरफ से यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:Chandigarh-Manali Highway Closed: झलोगी टनल के मुहाने पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चंडीगढ़-मनाली हाइवे फिर से बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details