हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में खेत में मरा हुआ मिला सांभर, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच - chamois deer found dead in fields near sundernagar

त्रयांबड़ी वन बीट के बनायक क्षेत्र में खेत में एक सांभर मरा हुआ मिलने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने सांभर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज कर करवा दी है.

chamois deer found dead in fields near sundernagar
सुंदरनगर में खेत में मरा हुआ मिला सांभर

By

Published : Jan 6, 2020, 10:42 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के त्रयांबड़ी वन बीट के बनायक क्षेत्र में खेत में एक मरा हुआ सांभर मिलने का मामला सामने आया है. सुकेत वन परिक्षेत्र के वनरक्षक की सूचना पर वन परिक्षेत्र में रेंजर विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने तुरंत घटनास्थल का मौके के दौरा किया और पाया कि सांभर के शरीर पर गहरे घाव भी बने हुए थे.

वन विभाग की टीम ने सांभर का शव कब्जे में लेकर उपमंडल पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेंजर विनोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. एक संयुक्त कमेटी की निगरानी में पशु चिकित्सकों ने सांभर का पोस्टमार्टम किया और इसके बाद दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details