सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में चरस का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार चरस के आरोपी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिले के सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस की ओर से एक युवक को 80 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बीएसएल पुलिस टीम थाना टीम नाकाबंदी के दौरान नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर मौजूद थी. पुलिस की ओर से आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही थी.
इसी दौरान पुलिस टीम की ओर से मनाली से पटियाला जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस को चेकिंग के लिए नरेश चौक पर रोका गया तो बस में बैठे एक युवक की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 80 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की शिनाख्त अक्षय कुमार निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि युवक को 80 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चरस का काला कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-गोबिंदसागर झील में पशुपालन विभाग ने किया निरीक्षण, नहीं पाया गया बर्ड फ्लू का मामला