मंडी:संसदीय सीट मंडी पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रदेश भर की नगर निकायों के चुने हुए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को एकजुट करके हिमाचल प्रदेश स्थानीय निकाय अध्यक्ष-उपाध्यक्ष फेडरेशन का गठन कर दिया है.
चमन कपूर ने प्रदेश के सभी नगर निकायों व नगर निगमों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के पहले सम्मेलन का मनाली में आयोजन करवाया जिसमें सर्वसम्मति से चमन कपूर को फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है. नगर निगम मंडी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट को महासचिव का दायित्व सौंपा गया है, जबकि सोलन से राजीव कुमार कौड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रोहडू से चेतन चौहान व भूंतर से मीना ठाकुर को उपाध्यक्ष, सुन्नी से प्रदीप शर्मा को सचिव, सुंदरनगर से जितेंद्र शर्मा को वित्त सचिव, अर्की से अनुज गुप्ता को प्रेस सचिव, कुल्लू से गोपाल कृष्ण महंत को मुख्य सलाहकार और नुरपूर से अशोक शर्मा को सलाहकार चुना गया है.
इसी तरह से बंजार से आशा शर्मा और प्रकाश वशिष्ठ, चिड़गांव से सरला मेहता, आनी से सरसा देवी और देवेंद्र शर्मा, करसोग से सीमा गुप्ता, नेरचौक से शालिनी राणा और रामपुर बुशहर से अश्वनी नेगी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. मौसम की खराबी के कारण कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सके, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपना समर्थन पेश किया.