हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना परमिशन सवारियां ले जा रही बसों पर प्रशासन नें कसा शिकंजा, काटे चालान - mandi news

देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन की शिकायत पर मंडी से पालमपुर बिना परमिशन से सवारियां भर कर जा रही बसों का चालान किया गया.देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन ने इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीत ठाकुर, उनके सहयोगियों व एचआरटीसी प्रबंधन का आभार जताया व उनकी इस कार्रवाई की प्रशंसा की.

Challans deducted for buses
Challans deducted for buses

By

Published : Mar 2, 2021, 11:05 PM IST

मंडीः देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन की शिकायत पर मंडी से पालमपुर बिना परमिशन से खचाखच सवारियां भर कर जा रही बसों को चेक करके उनके चालान किए गए. पालमपुर भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को एचआरटीसी की बसों व टैक्सियों के माध्यम से भेजा गया.

देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन के प्रधान ने दी जानकारी

देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन के प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान मनोज कुमार, सचिव जीत सिंह, कोषाध्यक्ष जोगिंद्र पाल व मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कुछ निजी बस आपरेटरज बिना परमिशन के युवकों को बसों में भर कर पालमपुर ले जा रहे थे. इस बारे में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व एचआरटीसी प्रबंधन को सूचित किया गया.

बिजनी में किए गए बसों चालान

इस पर एक संयुक्त अभियान चलाकर बिजनी में इन बसों को रोक कर चेक किया गया और पाया गया कि यह बिना परमिशन युवाओं को खचाखच भर कर ले जा रहे थे. इस पर उनके चालान किए गए व युवाओं को एचआरटीसी की बसों व टैक्सियों के माध्यम से पालमपुर जहां पर मंडी जिले के युवाओं के लिए सेना की भर्ती चल रही है वहां भेजा गया.

टैक्सी आपरेटरज यूनियन ने जताया अधिकारीयों का आभार

देव भूमि टैक्सी आपरेटरज यूनियन ने इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीत ठाकुर, उनके सहयोगियों व एचआरटीसी प्रबंधन का आभार जताया व उनकी इस कार्रवाई की प्रशंसा की. यूनियन का कहना है कि शिवरात्रि मेले के दौरान भी इसी तरह से कुछ निजी बस आपरेटरज करते हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने का भरोसा यूनियन को दिया है.

ये भी पढ़ें-पालमपुर में बनेगा शिप एंड गोट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details