हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी नप अध्यक्षा ने दिया अपने 2 साल के कार्यकाल का ब्यौरा, गिनवाई ये उपल्बधियां

नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने बतौर अपने दो साल के कार्यकाल का ब्यौरा पत्रकार वार्ता करते हुए जनता के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

city council mandi suman thakur
नगर पिरषद मंडी

By

Published : Feb 9, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 3:09 PM IST

मंडीः नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने बतौर अपने दो साल के कार्यकाल का ब्यौरा पत्रकार वार्ता करते हुए जनता के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

सुमन ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला मंडी में 95 लोगों ने अपने आशियाने बना लिए हैं. साथ ही 181 अन्य मकानों को बनाने का कार्य जारी है.

वीडियो.

वहीं, मंडी शहर में पीएम आवास योजना के तहत 276 मामले स्वीकृत हुए हैं. अभी तक इस योजना के तहत एक करोड़ 57 लाख 95 हजार की राशि खर्च की जा चुकी है. 110 बेघर लोगों के लिए शहर के साथ लगते छिपणू में घर बनाकर देने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः डलहौजी-मनाली की तरह खूबसूरत है चिंडी क्षेत्र, सरकार के रहमों करम की जरूरत

उन्होंने बताया कि शहर में 3 लाख 73 हजार की राशि खर्च करके 104 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. नप अध्यक्षा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मंडी शहर में 130 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है.

120 स्वयं सहायता समूहों को 12 लाख की राशि आवर्ती कोष के रूप में प्रदान की गई है. इतना ही नहीं, 39 स्वयं सहायता समूहों को 95 लाख से अधिक की राशि का बैंक से क्रेडिट लिंकेज भी करवाया गया है. शहर को नगर निगम का दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और शहर को एक आदर्श बनाने की दिशा में नगर परिषद कार्य कर रही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details