मंडी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने मंडी जिला में चुनावी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केन्द्रों से जुड़े इंतजामों, ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा, वेब कास्टिंग, सी-विजिल एप की शिकायतों के निपटारे, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तय बनाने, स्वीप गतिविधियों एवं अन्य चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया.
देवेश कुमार ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये किए गए विशेष इंतजामों, मतदाता जागरुकता अभियान की भी समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को मतदाताओं के अनुकूल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची के साथ मतदाताओं को एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा, इसके बिना वे मतदान से वंचित किए जा सकते हैं. उन्होंने जिला में लोगों को इसे लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए. चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं अन्य कर्मी दिव्यांग मतदाताओं की जरूरतों को लेकर संवेदनशील हों. चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन 'पीडब्ल्यूडी एप' बनाई है. दिव्यांग मतदाता इसके जरिये भी प्रशासन से मतदान को लेकर किसी प्रकार की सहायता के लिए आग्रह कर सकते हैं.