हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में ब्यास नदी के किनारे मिला सालों पुराना शिवलिंग, मिट्टी में दबी एक शिला में था विराजमान - मंडी में टशिवलिंग

प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली छोटी काशी मंडी में रियासत कालीन पंचवक्त्र मंदिर के सामने मिट्टी में दबा एक शिवलिंग मिला है. बताया जा रहा है कि यह शिवलिंग सदियों पुराना है. शिवलिंग मिलने की खबर पता चलते ही मंडी शहर के लोगों का यहां पर आना-जाना लगा हुआ है. लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

Centuries Old Shivling Found In Mandi Near Bear River
मंडी में ब्यास नदी के किनारे मिला सालों पुराना शिवलिंग

By

Published : Apr 12, 2021, 7:16 PM IST

मंडीःप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली छोटी काशी मंडी में रियासत कालीन पंचवक्त्र मंदिर के सामने मिट्टी में दबा एक शिवलिंग मिला है. यह शिवलिंग सुकेती खड्ड और व्यास नदी के संगम स्थल के समीप मिला है. शिवलिंग एक शिला पर विराजमान है और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह शिवलिंग सदियों पुराना है.

शिवलिंग के पास करवाई गई सफाई
जानकारी के मुताबिक शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों और हरे रामा, हरे कृष्णा मंडली कुल्लू के सौजन्य से यहां साफ-सफाई करवाई गई. मिट्टी हटाकर चट्टान को साफ किया, तो एक भव्य शिवलिंग मिला. शिवलिंग मिलने की खबर पता चलते ही मंडी शहर के लोगों का यहां पर आना-जाना लगा हुआ है. लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

एसडीएम कुल्लू को दी जानकारी

महादेव शिव रुद्र मंदिर कमेटी के प्रधान संदीप बहल ने बताया कि एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया से संपर्क साधा गया है. वह मंडी पहुंचे और विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग को पवित्र स्नान करवाया गया. प्रधान संदीप ने बताया कि इस स्थल को नई पहचान मिलने और साफ-सफाई के बाद सोमवार को आरती होगी. यह स्थल कई वर्षों से बाढ़ के कारण सुनसान और झाड़ियों से भरा था.

छोटी काशी के नाम से जानी जाती है मंडी

गौरतलब है कि मंडी में हर मोहल्ले हर गली में शिव मंदिर देखने को मिलता है. छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में शिवालयों के साथ ही अन्य भी कई देवी-देवताओं के मंदिर हैं, लेकिन अधिकतर मंदिर महादेव के ही हैं. इनमें कई रियासत कालीन और प्राचीन मंदिर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details