हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में जनगणना की तैयारियां शुरू, डिजिटलाइज्ड तरीके से होगी जनगणना - मंडी में जनगणना

दशकीय जनगणना -2021 को लेकर मंडी जिला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंडी जिला के सभी जनगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Census preparations begin in Mandi
मंडी में जनगणना की तैयारियां शुरू,

By

Published : Mar 14, 2020, 11:46 AM IST

मंडी: दशकीय जनगणना-2021 को लेकर मंडी जिला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंडी जिला के सभी जनगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में जनगणना कार्य इस बार पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड तरीके से होगा. मोबाइल एप के माध्यम से सभी आंकड़ों को एकत्रित किया जाएगा. जनगणना के लिए नियुक्त अधिकारी जरूरी दिशा-निर्देशों का ठीक से अध्ययन करें और प्रक्रिया को अच्छी तरह समझें इसके लिए जनगणना प्रक्रिया में नियुक्त सभी प्रगणकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डीसी मंडी ने कहा की जनगणना 2021 के प्रथम चरण की शुरुआत 16 मई, 2020 से की जाएगी, जो 30 जून 2020 तक जारी रहेगा. जनगणना कार्य का दूसरा चरण नौ फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक होगा. वहीं बर्फ बाध्य क्षेत्रों में यह काम 11 से 30 सितंबर 2020 तक किया जाएगा.

वीडियो.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने काम के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को त्रुटिरहित जनगणना के लिए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि जनगणना के तहत जमीनी स्तर पर एकत्रित सूचनाएं सभी नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाने में सहायक होती हैं. इसलिए जनगणना में गुणवत्ता एवं समरूपता का विशेष ध्यान रखें.

बता दें कि देश में वर्ष 1872 से अब तक यह 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं बार जनगणना हो रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय जनगणना अधिकारी, उपमंडलीय जनगणना अधिकारी और जिला के सभी चार्ज अधिकारी भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details