हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के तीन साल पूरे, मंडी में वर्चुअल रूप से देखा गया बीजेपी का जश्न - three years of Jairam government

शिमला से आयोजित हुए इस कार्यक्रम को मंडी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर एलईडी के माध्यम देखा. कोरोना काल के चलते सरकार ने तीन साल पूरा होने का जश्न बड़े स्तर पर न आयोजित कर वर्चुअल रूप में मनाया.

Celebration of BJP in Mandi on completion of three years of Jairam government
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2020, 3:24 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का रविवार को तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. कोरोना काल के चलते सरकार ने तीन साल पूरा होने का जश्न बड़े स्तर पर न आयोजित कर वर्चुअल रूप में मनाया.

प्रदेश के सभी मंडलों में एलईडी लगाकर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया गया. शिमला से आयोजित हुए इस कार्यक्रम को मंडी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर एलईडी के माध्यम देखा.

वीडियो.

'प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा'

भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और पूरे प्रदेश को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने तीन वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को मुख्यधार से जोड़ने की बात की है.

मनीष कपूर ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग शामिल किए वहीं सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को लागू किया गया है.

सेरी मंच पर 50 लोग ही एकत्रित हुए थे

बता दें कि कोविड-19 के चलते सेरी मंच पर 50 लोग ही एकत्रित हुए थे. वहीं, इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित किया गया. वहीं, जहां प्रदेश सरकार तीन साल के कार्यकाल को जश्न के रूप में मनाया और कांग्रेस ने इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details