हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 दिनों बाद टनल से बाहर निकला विशाल, घर पर परिजनों ने मनाई दिवाली, टनल में वापस भेजने से किया इनकार - उत्तरकाशी टनल हादसा

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन के कड़े संघर्ष के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इनमें हिमाचल प्रदेश के मंडी का विशाल भी शामिल था. मंडी में विशाल के घर पर परिजनों ने इस खुशी के मौके पर 17 दिन बाद दिवाली मनाई और जमकर डांस किया.

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation
उत्तरकाशी टनल से विशाल के निकलने पर मंडी मं घर पर मनाई दिवाली

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:05 AM IST

विशाल के सुरक्षित टनल से निकलने पर परिजनों ने जताया आभार

मंडी:17 दिनों तक उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे रहने के बाद 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसमें मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बंगोट गांव का विशाल भी शामिल है. जैसे ही विशाल को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला गया तो परिवार की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा और घर पर पटाखे फोड़कर दीवाली मनाई गई.

दिवाली पर 40 मजदूरों के साथ फंसा था विशाल: गौरतलब है कि विशाल दिवाली की सुबह ही 40 सहयोगियों के साथ टनल में फंस गया था. जिसके चलते परिवार ने दिवाली भी नहीं मनाई थी. घर पर की गई दिवाली की सभी तैयारियां अधूरी रह गई थी, जिन्हें बीती रात को पूरा किया गया. पटाखे फोड़ने के बाद परिजनों ने घर पर डीजे बजाया और सभी लोग विशाल के टनल से सुरक्षित बाहर आने की खुशी पर जमकर डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. इस अवसर पर घर पर भजन कीर्तन भी किए गए और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया गया.

केंद्र और उत्तराखंड सरकार का जताया आभार:बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया भी घर पर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. विशाल की मां उर्मिला देवी, दादी गवर्धनू देवी, मामा परदमदेव और मामी सुमना देवी सहित सभी परिजनों ने विशाल और अन्य लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकालने पर केंद्र और उत्तराखंड सरकार का आभार जताया. साथ ही इस कार्य में दिन रात जुटे लोगों का भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से आज विशाल और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं.

टनल में वापस भेजने पर परिजनों ने किया इनकार:परिजनों ने बताया कि विशाल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही परिजनों ने अब यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विशाल को अब दोबारा टनल के कार्य पर नहीं भेजा जाएगा. इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है विशाल को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उसे राज्य से बाहर कहीं भी न जाना पड़े.

वहीं, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मजदूरों को और रेस्क्यू टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित निकला विशाल, परिजनों ने मनाई दिवाली, भजन-कीर्तन का दौर जारी

ये भी पढ़ें:दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बना उत्तरकाशी बचाव अभियान, जानिए कहां हुए बाकी दो

ये भी पढे़ं:जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details