मंडी: स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में इन दिनों गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. शहर में खुले में कचरा फेंकनों वालों पर नजर रखने के लिए अब नगर परिषद सीसीटीवी कैमरों से दिन-रात नजर रखेगा. नगर परिषद रात के समय भी सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाएगा, ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों को पकड़ा जा सके.
नगर परिषद मंडी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों का पूरा सहयोग न मिलने से दिक्कतें पेश आ रही हैं. नगर परिषद मंडी शहर के सभी वार्डों से डोर टू डोर गारबेज क्लेक्शन कर रही है. इसके बावजूद कुछ शहरवासी नगर परिषद कर्मचारियों को अपना कूड़ा कचरा नहीं दे रहे हैं और अंधेरे में खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर परिषद सीसीटीवी की मदद लेगा.