हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता में अव्वल मंडी शहर में लगे गंदगी के ढेर, अब खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर 'तीसरी आंख' रखेगी नजर - CCTV installed in Mandi

मंडी शहर में इन दिनों गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. शहर में खुले में कचरा फेंकनों वालों पर नजर रखने के लिए अब नगर परिषद सीसीटीवी कैमरों से दिन-रात नजर रखेगा.

CCTV will be installed by City Council in Mandi

By

Published : Oct 30, 2019, 12:47 PM IST

मंडी: स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में इन दिनों गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. शहर में खुले में कचरा फेंकनों वालों पर नजर रखने के लिए अब नगर परिषद सीसीटीवी कैमरों से दिन-रात नजर रखेगा. नगर परिषद रात के समय भी सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाएगा, ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों को पकड़ा जा सके.

नगर परिषद मंडी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों का पूरा सहयोग न मिलने से दिक्कतें पेश आ रही हैं. नगर परिषद मंडी शहर के सभी वार्डों से डोर टू डोर गारबेज क्लेक्शन कर रही है. इसके बावजूद कुछ शहरवासी नगर परिषद कर्मचारियों को अपना कूड़ा कचरा नहीं दे रहे हैं और अंधेरे में खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर परिषद सीसीटीवी की मदद लेगा.

नगर परिषद मंडी के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि मंडी शहर के कुछ जगहों में खुले में कचरा फेंकने के मामले सामने आए हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सीसीटीवी और सुपरवाइजर का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद का सहयोग दें.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बेहतरीन काम के लिए करसोग पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित, ग्रामीणों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details