हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर शहर में कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं, चिन्हित स्थानों पर लगेंगे CCTV - नगर परिषद सुंदरनगर

नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए CCTV की मदद लेने का निर्णय लिया है.

सुंदरनगर शहर

By

Published : Sep 17, 2019, 5:05 PM IST

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. शहर के चिन्हित स्थानों पर लोगों द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने की लगातार घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का निर्णय लिया है.

सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने वाले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा. शहर व गांव के अंतर्गत आने वाले स्कूल व कॉलेज अपने स्तर पर भी कम्पोजिट पिट बनाकर कूड़े का निष्पादन कर सकते हैं.

मामले की जानकारी देते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक सेन ने बताया की कुछ लोग शहर में खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं. जिनकी शिकायतें नप के पास पहुंची हैं. प्रशासन ने शहर के चिन्हित स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. जिसकी सहायता से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

दीपक सेन ने लोगों से अपील की है कि नगर परिषद की तरफ से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए प्रति परिवार एक छोटी सी राशि तय की गई है, जिसे अदा कर शहर को सुंदर बनाने की कोशिश की जानी चाहिए.

ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह IGMC में भर्ती, छाती में इंफेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details