मंडी : पधर क्षेत्र के दो पंडितों को लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच मंदिर में हवन पाठ करना महंगा पड़ गया. पधर के प्राचीन शिव मंदिर में दो पंडित दुर्गा अष्टमी के दिन हवन पाठ कर रहे थे. दोनों पर जिला मेजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पधर के समखेतर गांव निवासी पंडित चैना राम पुत्र चेत राम और पधर निवासी दूनी चंद पुत्र बुले राम द्वारा शिव मंदिर में हवन यज्ञ करने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पंडित हवन यज्ञ करते पाए गए.