सरकाघाट/मंडी: पुलिस थाना हटली में समाहणी के एक युवक ने कुछ लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. दीपक ठाकुर उम्र 23 साल गांव समाहणी ने बताया कि 20 नवंबर को वह अपनी मां को ड्यूटी से वापस घर लाने सिध्याणी जा रहा था.
इस दौरान माता आशा ठाकुर के साथ वापस आते समय कलखर चौक पैट्रोल पंप के पास कुछ लोगों आदमी बहसबाजी कर रहे थे. इसके चलते सड़क पर भी जाम लगा हुआ था. इसके बाद वह अफनी मां के साथ कार में बैठा और दो व्यक्तियों ने कार के पास आकर दीपक ठाकुर को गले से पकड़ लिया और खींचकर कार से बाहर निकाला.