ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस स्टैंड करसोग में प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, परमिशन न लेने पर हुई कार्रवाई - किसान आंदोलन करसोग न्यूज

उपमंडल करसोग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर लोगों को इकट्ठा कर भाषणबाजी के साथ नारे लगाने पर कुछ लोगो पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की दी है.

police station karsog
police station karsog
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:49 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर लोगों को इकट्ठा कर भाषणबाजी के साथ नारे लगाने पर कुछ लोगो पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की दी है.

बिना अनुमित के किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक किसामों के पक्ष में धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति न लेने और कोविड 19 के लिए जारी सरकार की एडवाइजरी की अनुपालना न करने के जुर्म में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना

पांच दिसंबर को पुलिस की टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करसोग बाजार में पैट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान पुलिस टीम को बस स्टैंड करसोग की ओर से कुछ नारेबाजी का शोर सुनाई दिया. इस पर पुलिस टीम ने करसोग बस स्टैंड के पास कुछ लोगों को एक जगह पर एकत्रित होकर भाषणबाजी करते हुए पाया. इस पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा ने की पुष्टि

थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में लोगों ने बिना अनुमति के गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होकर व कोविड की रोकथाम को लेकर बनाए नियमों की अवेहलना करने पर कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:करोड़ों कमा रहे हिमाचल की जेलों में बंद कैदी, देश दुनिया में धूम मच रहा हिमकारा ब्रांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details