हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सुंदरनगर में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने व गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि है.

sundernagar police station
sundernagar police station

By

Published : Jul 24, 2020, 10:41 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करें व गाली-गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता चमन लाल पुत्र भगत राम निवासी अंबेडकर नगर, डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है कि आरोपी मीना देवी, विजय पाल, संध्या देवी और अजय कुमार ने उसके आंंगन में आकर उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी.

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी मीना देवी, विजय पाल और संध्या को प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार बाहरी राज्य से आने पर होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया है.

वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीत दंड संहिता की धारा 451, 188, 269, 270, 504, 506 और 34 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के आंगन में घुसकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:हिमाचल में प्रभावी तरीके से हो काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग: CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details