करसोग:करसोग में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कर्फ्यू में भी वन माफिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए वन माफिया और सक्रिय हो गए है. गुरुवार देर रात करसोग के कोट कोश बीट के जंगलों में लकड़ी की तस्करी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धारणाओं के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोट कोश बीट का वन रक्षक देर रात अपने निजी वाहन पर गश्त पर था. उसे डुगा नाला में सड़क के ऊपरी तरफ कटर की आवाज सुनाई दी. इस पर वन रक्षक ने शक के आधार पर बीओ को सूचित किया. बीओ अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां गाड़ी चलने की आवाज सुनाई दी. वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन तस्कर लकड़ी गाड़ी में छोड़कर मोके से फरार हो गए.