सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ी आमद के साथ ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर 'रोड रेज' का मामला सामने आया है. मामले में ओवरटेक को लेकर शुरू हुई कहासुनी में पर्यटक की ओर से स्थानीय युवाओं पर रिवाल्वर तान दी गई. पुलिस थाना सुंदरनगर में मामले को लेकर दोनों पक्षों पर क्रास एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गड्डे में गिरा मोटरसाइकिल
जानकारी के अनुसार कंदार गांव के निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात वह अपनी मैकेनिक की दुकान को बंद कर अपनी मोटरसाइकिल पर दोस्त लक्की वर्मा के साथ घर जा रहा था. कांगू के समीप फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस के पास की तेज रफ्तार कार में गलत तरीके से ओवरटेक किया, जिस कारण उनका संतुलन बिगड़ा और वह गड्ढे में गिर गए.
दोनों को आई गहरी चोटें
इसके बाद उन्होंने खड़े होकर कार को रुकवाया, इस पर कार से एक व्यक्ति रिवाल्वर सहित बाहर निकला और उन्हें पीटना शुरु कर दिया. इस कारण उन दोनों को चोटें आई हैं. वहीं, पयर्टकों की ओर से स्थानीय युवाओं के खिलाफ भी थाना में मारपीट करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.