हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में रोड रेज का मामला आया सामने, यूपी के पर्यटकों ने युवक पर तान दी पिस्टल - Chandigarh Manali National Highway 21

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ी आमद के साथ ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर रोड रेज का मामला सामने आया है. कंदार गांव के निवासी कमलेश कुमार और दोस्त लक्की वर्मा के साथ घर जा रहा था. स्थानीय युवाओं के खिलाफ भी थाना में मारपीट करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.

रोड रेज का मामला
रोड रेज का मामला

By

Published : Jan 18, 2021, 4:35 PM IST

सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ी आमद के साथ ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर 'रोड रेज' का मामला सामने आया है. मामले में ओवरटेक को लेकर शुरू हुई कहासुनी में पर्यटक की ओर से स्थानीय युवाओं पर रिवाल्वर तान दी गई. पुलिस थाना सुंदरनगर में मामले को लेकर दोनों पक्षों पर क्रास एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गड्डे में गिरा मोटरसाइकिल

जानकारी के अनुसार कंदार गांव के निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात वह अपनी मैकेनिक की दुकान को बंद कर अपनी मोटरसाइकिल पर दोस्त लक्की वर्मा के साथ घर जा रहा था. कांगू के समीप फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस के पास की तेज रफ्तार कार में गलत तरीके से ओवरटेक किया, जिस कारण उनका संतुलन बिगड़ा और वह गड्ढे में गिर गए.

रोड रेज का मामला

दोनों को आई गहरी चोटें

इसके बाद उन्होंने खड़े होकर कार को रुकवाया, इस पर कार से एक व्यक्ति रिवाल्वर सहित बाहर निकला और उन्हें पीटना शुरु कर दिया. इस कारण उन दोनों को चोटें आई हैं. वहीं, पयर्टकों की ओर से स्थानीय युवाओं के खिलाफ भी थाना में मारपीट करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.

मारपीट के साथ तोड़ा शीशा

शिकायकर्ता वेद प्रकाश दीक्षित पुत्र अमरीश कुमार गांव वगाला टिकोना पोस्ट ऑफिस विष्णु पूरी, तहसील कोल पुलिस स्टेशन कुरेशी जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश ने कहा कि बीती देर रात वह अपनी गाड़ी पर अन्य सवारियों के साथ मनाली से अपने घर वापिस जा रहा था. इस दौरान फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस कांगू के समीप पहुंचने पर उन्हीं की दिशा से दो व्यक्ति उसकी गाड़ी के आगे खड़े होकर गालियां निकालने लगे और उनके साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला.

डीएसपी ने की पुष्टि

वहीं मौके पर कई और लोग भी इकट्ठे हो गए और लगभग 6 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में शिकायकर्ता व एक अन्य सवारी के 42500 रुपये, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज भी गुम हो गए. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है.

पढ़ें:नगर परिषद नेरचौक के शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details