हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में धर्म को लेकर उन्माद फैलाने के मामले में वायरल वीडियो पर बड़ा खुलासा, क्रॉस FIR दर्ज

सुंदरनगर में धर्म को लेकर उन्माद फैलाने के मामले में एक माह पूर्व वायरल वीडियो में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में 4 माह पहले थाना सुंदरनगर में क्रॉस एफआईआर दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि मामलों में जांच जारी है.

सुंदरनगर में धर्म को लेकर उन्माद फैलाने के मामले में वीडियो वायरल होने में बड़ा खुलासा

By

Published : Nov 13, 2019, 10:03 AM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर में धर्म को लेकर उन्माद फैलाने के मामले में एक माह पूर्व वायरल वीडियो में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

मामले में जांच करने पर पाया गया कि 4 माह पूर्व सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायतकर्ता और आरोपियों के बीच उपजे विवाद के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई हैं. मामले में अभी सुंदरनगर पुलिस द्वारा जांच जारी है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा 4 माह पहले घटित मामले को तूल देने की नीयत से फिर से धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं.

वीडियो.

सुंदरनगर नगर परिषद के बनायक वार्ड से तनुज शर्मा निवासी ने बताया कि पिछले लंबे अरसे से यह धंधा कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों द्वारा चलाया जा रहा है. तनुज ने बताया कि यह लोग क्वारी माता मन्दिर और गुगा जंदपीर मन्दिर में अक्सर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनके परिवार व रिश्तेदारों से यह पहले भी जानलेवा हमला कर चुके हैं जिसकी पुलिस थाना सुंदरनगर में विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज है.

तनुज शर्मा का कहना है कि शिकायत करवाने उपरांत इन लोगों ने उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मामला भी दर्ज करवा दिया, वहीं मामले में दूसरे पक्ष ने गौरव सेन ने कहा कि तनुज शर्मा द्वारा उन्हें और अन्य लोगों को जबरदस्ती इस सबमें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तनुज शर्मा द्वारा उन्हें अपने आप उनके घर पर भोज के लिए बुलाया था और मौका देखकर झूठी मारपीट के मामले में फंसा दिया गया.

गौरव सेन ने कहा कि जिस वीडियो को वायरल किया गया है वह क्वारी माता मंदिर का है और इसमें एक लड़का देव खेल में था. उन्होंने सिर्फ उस लड़के को संभाला है और उस समय तनुज शर्मा वहां मौजूद नहीं था. गौरव सेन ने कहा कि उनके व अन्य लोगों के द्वारा तनुज शर्मा के साथ कभी किसी प्रकार का कोई गालीगलौज व मारपीट नहीं की गई है.

मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में 4 माह पहले थाना सुंदरनगर में क्रॉस एफआईआर दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि मामलों में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई धार्मिक उन्माद फैलाने का कोई नया मामला संज्ञान में नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, CM जयराम ने देव पालकी को दिया कंधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details