सुंदरनगर:जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की रविवार को आयोजित हुई. परीक्षा में सुंदरनगर के महादेव स्कूल में आयोजित केंद्र में तीन अभ्यार्थियों ने एक युवती पर नकल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सेंटर में मौजूद अध्यापकों पर भी युवती का साथ देने की बात कही है.
अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान हाल नंबर-2 में एक युवती पानी पीने के लिए गई थी. जब वह लौटी तो उसके प्रशन पत्र में एक कागज रखा हुआ था. जिसे युवती बार-बार देख कर परीक्षा दे रही थी. अभ्यार्थियों का आरोप है कि उन्होंने युवती से उस कागज को छीना तो उसमें परीक्षा से संबंधित कई प्रशनों के उत्तर थे. जिस पर उन्होंने परीक्षा हाल में मौजूद अध्यापकों को इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने मामले को टालने का प्रयास किया.