करसोग/मंडीःबाहरी राज्य से गलत जानकारी देकर तीन दिन पहले करसोग पहुंचे एक ठेकेदार को होशियारी दिखाना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने जानकारी छुपाने के जुर्म में ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य होशियारपुर से बिरोजा फैक्ट्री का एक ठेकेदार अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताकर उपमंडल की कांडा में पहुंच गया. उक्त व्यक्ति ने गलत जानकारी देकर ई पास बनाया, जिसके आधार पर ठेकेदार हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर गया.
कंट्रोल रूम पहुंचने पर जब जानकारी ली गई तो उस व्यक्ति ने यहां पर अपने आपको ठेकेदार बताया. जिस पर क्वारंटाइन सेंटर में उसे क्वारंटाइन रहने को कहा गया, लेकिन ठेकेदार ने निर्देशों की पालना न करते हुए सीधा कार्य स्थल पर अपनी लेबर के साथ पहुंच गया.
ऐसे में ठेकेदार की इस लापरवाही से लेबर की जान को भी खतरे में डाल दिया. जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो ठेकेदार के खिलाफ जानकारी छुपाने के जुर्म में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. करसोग में गलत जानकारी देने पर ये पहला मामला दर्ज हुआ है.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग उपमंडल में बिरोजा फैक्ट्री के एक ठेकेदार गलत जानकारी देकर कोविड ई पास बना कर तीन दिन पहले कांडा पंचायत में पहुंचा था.
हिमाचल पहुंचने पर कंट्रोल रूम जानकारी लेने के बाद पता चला कि वो ठेकेदार है. जिस पर उसे सीधे क्वारंटाइन सेंटर में जाने को कहा गया था, लेकिन ठेकेदार सीधे कांडा पंचायत में अपनी लेबर के पास चला गया, जिसकी सूचना मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर