हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में नाबालिग से बलात्कार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Case filed for raping a minor in Sundernagar

सुंदरनगर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.(rape in sundernagar)

सुंदरनगर में नाबालिग से बलात्कार
सुंदरनगर में नाबालिग से बलात्कार

By

Published : Feb 11, 2023, 1:45 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के महिला पुलिस थाने में उपमंडल बालीचौकी की एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया. पुलिस ने नाबालिग शिकायतकर्ता के बयान पर आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 363 और पॉक्टो एक्ट की धारा 6 में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

फोन पर हुई थी बातचीत शुरू: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल बालीचौकी के तहत 17 वर्षीय नाबालिग के साथ औट क्षेत्र के रहने वाले आरोपी की मार्च 2022 में फोन पर बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद आरोपी अगस्त 2022 में पीड़िता के स्कूल आया और उसको जबरदस्ती शादी करने के लिए अपने घर ले गया. पीड़िता ने नाबालिग होने के कारण उसे शादी करने के लिए मना कर दिया, लेकिन आरोपी नहीं माना. जब पीड़ित नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसने महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया:पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध स्थापित कर उसे गर्भवती कर दिया. मामले में महिला पुलिस थाना मंडी में शिकायतकर्ता नाबालिग के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 363 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में नाबालिग की मेडिकल जांच भी कराई गई है.

मामला दर्ज किया गया:मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र की नाबालिग के साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जल्द इस मामले में आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :Manali Russian tourist suicide case: पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए दूतावास की मंजूरी का इंतजार, गर्लफ्रेंड के साथ घूमने आया था रूसी पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details