मंडी:शहर की एक नाबालिग लड़की की ऊना में शादी में करवाने का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर महिला पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है.
मौसी के घर गई नाबलिग लड़की की करवा दी शादी, मामला दर्ज - mandipolice
मंडी की नाबालिग लड़की की ऊना में शादी कराने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद महिला थाने ने मामला दर्ज किया गया है.
![मौसी के घर गई नाबलिग लड़की की करवा दी शादी, मामला दर्ज Case filed for marriage of a minor in Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6938651-168-6938651-1587816655036.jpg)
पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी बेटी करीब डेढ़ महीने पहले पंडोह में अपनी मौसी के पास गई थी. वहां से रिश्तेदारी में एक महिला उसे अपने साथ ऊना ले गई. वहां पर उसने अपने जेठ के बेटे से उसकी शादी करवा दी. पहले शादी की बात छिपाई गई. इसके बाद शादी की तस्वीरों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया. उसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता शर्मा ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 363, 366 और चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. लड़की की उम्र साढ़े से 15 साल के बीच बताई जा रही है. नाबालिग मंडी के ही एक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम उना भेजी गई है.