धर्मशाला:कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी तरह के आयोजनों पर जिला प्रशासन ने 31 मई तक रोक लगाई है. जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, इसके लिए जिला पुलिस भी सख्ती बरत रही है. इन पाबंदियों के बाबजूद भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.
कोविड कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना रक्कड़ के तहत मन्याला से एक मामला सामने आया है. यहां कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना कर घर में धाम का आयोजन किया गया था. जिस पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.